https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अजनारा होम्स सोसायटी में एक परिवार के साथ मारपीट, कार से कुचलने की कोशिश, पत्नी और मासूम को भी नहीं छोड़ा

top-news
अजनारा होम्स सोसायटी में एक परिवार के साथ मारपीट, कार से कुचलने की कोशिश, पत्नी और मासूम को भी नहीं छोड़ा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: अजनारा होम्स सोसायटी में एक परिवार के साथ मारपीट की गई है. बिल्डर के ऊपर गुंडे भेजकर मारपीट करने का लगाया जा रहा है. महिला और पुरुष की लाठी डंडों से पिटाई की गई. पीड़ित परिवार ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

कार से कुचलने की कोशिश

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक 24 अप्रैल की रात करीब 9 बजे अजनारा होम्स सोसायटी में रहने वाले पीड़ित मनीष त्रिपाठी ग्रेटर नोएडा से जैसे ही सोसायटी पहुंचे, कार सवार कुछ लोगों ने उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की. जब बचाव में उन्हें टोका तो कार सवार लोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी. किसी तरह जान बचाकर अपने फ्लैट तक पहुंचा.

पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट

शिकायत में पीड़ित ने लिखा है कि फ्लैट में पहुंचने पर पत्नी ने कुछ दोस्तों से बात की तो कहा कि नीचे आकर उन लोगों से बात कर लें. फिर जब दोबारा घटनास्थल पर बात करने पहुंचे तो वहां पहले से 10 से 15 लोग मौजूद थे. उन्होंने ये पूछते ही कि क्या हुआ? थप्पड़ और घूंसे बरसाने लगे. उनकी पत्नी और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई. पत्नी के हाथ में चोट आई है, खून बहने लगा था. बेटी के पेट में एक बदमाश ने लात मारी.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने गाड़ी से डंडे निकालकर पीड़ित और उनको बचाने वालों को बुरी तरह से पीटा. फोन भी तोड़ दिया. शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है. कमल चौधरी नाम का व्यक्ति सभी का सरगना लग रहा था. उसने पिस्टल लहराते हुए कहा कि फ्लैट नंबर बताओ इस सोसायटी में तुम्हें रहने नहीं देंगे. पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बाकी लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.     

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *