https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, ऐसे चोरी की घटना को देते थे अंजाम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. फेज- 2 थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 नम्बर प्लेट (02 जोड़ी) ब्रैजा कार की, लोहे की टी, चकोर मैग्नेट, प्लास, पेंचकस, वायर कटर, स्कूटी बिना नम्बर प्लेट, तीन मोबाइल फोन, दो चाकू और 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

जांच के दौरान खुलासा

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एचपी पेट्रोल पंप तिराहा सेक्टर 82 पर चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की स्कूटी के पास मौजूद तीन व्यक्तियों पर पुलिस को शक हुए, जिसके बाद तलाशी ली गयी, जिसमें हेमन्त कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश के कब्जे से अवैध चाकू, लोहे की टी, कीपैड फोन और 10 हजार रुपए बरामद हुए.

दूसरे व्यक्ति अमित के पास से अवैध चाकू, चकोर मैग्नेट, मोबाइल फोन रियलमी और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. तीसरे व्यक्ति बलजीत उर्फ बॉबी के पास से 30 हजार रुपए बरामद हुए. पास खड़ी बिना नम्बर की स्कूटी की डिग्गी से चार नम्बर प्लेट ब्रैजा कार की. प्लास, पेंचकस, वायर कटर बरामद हुआ.

ऐसे चोरी की घटना को देते थे अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में आए हेमंत और अमित ने बताया कि हम दोनों एक साथ मिलकर बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवा स्कूटी से रात में रेकी करके नोएडा और दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से ब्रेजा गाडिया चोरी करते हैं और चोरी करके अपने साथी बॉबी उर्फ बलजीत को 50000 -50000/- रु में बेच देते हैं. हेमन्त ने बताया के वह लोहे की टी से गाड़ी की खिडकी का लॉक खोल देता है और अमित ने बताया कि वह मैग्नेट को गाड़ी के स्टेरिंग के नीचे लगाकर स्टेरिंग लॉक खोल देता है. इस तरह हम लोग गाडियां चोरी करते हैं.

स्कूटी से जो 4 नम्बर प्लेट बरामद हुई है उसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 बीएन 3301 की ब्रैजा कार को सेक्टर 110 नोएडा से चोरी किया गया था और रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 सीडब्ल्यू 1899 की ब्रेजा कार को सेक्टर 22 नोएडा से चोरी किया गया था.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *