https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

संभल में प्रकट हुआ शिवलिंग, लोग सीएम योगी से कर रहे मंदिर निर्माण की मांग, 24 घंटे चल रहा है भजन कीर्तन

top-news
संभल में प्रकट हुआ शिवलिंग, लोग सीएम योगी से कर रहे मंदिर निर्माण की मांग, 24 घंटे चल रहा है भजन कीर्तन
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पिछले कुछ महीनों से संभल काफी चर्चा में है. पहले शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर विवाद हुआ, जिस वजह से संभल की चर्चा पूरे देश में हुई. अब शिवलिंग प्रकट होने का दावा किया जा रहा है. जब से शिवलिंग प्रकट होने की बात सामने आई तब से ग्रामीण भक्ति में डूब गए हैं. आस पास के गांव से भी लोग शिवलिंग देखने और पूजा करने आ रहे हैं.

वहीं, यहां पर 24 घंटे भजन कीर्तन हो रहा है. स्थानीय लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मंदिर निर्माण की मांग की है. लोगों का कहना है कि जिस जगह पर शिवलिंग प्रकट हुए है, वहां पर सरकार भगवान शिव की भंदिर का निर्माण कराए.

यूपी के संभल जिले के मकसूदनपुर में शिवलिंग प्रकट होने का दावा गांव के लोगों के द्वारा किया जा रहा है. जैसे ही शिवलिंग प्रकट होने की बात सामने आई कि तुरंत पूरे इलाके में आग की तरह बात फैल गई. ना सिर्फ मकसूदनपुर बल्कि आस पास के गांव के लोग भी वहां पहुंचने लगे. लोग भक्ति में लीन हो गए. 24 घंटे भजन कीर्तन किया जाने लगा. गांव के लोग लगातार यहां पर दूध और गंगाजल से भगवान भोले को स्नान करा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिगिरी महाराज ने बताया कि तीन गांव के बीच में महावा नदी है. उनका दावा है कि यहां तीन दिन पहले ही शिवलिंग प्रकट हुआ.

इस मामले पर संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया इलाके में महावा नदी का जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. खुदाई चल रही है. 2 फरवरी को कुछ किसानों द्वारा कहा गया कि यहां पर शिवलिंग प्रकट हुए हैं. नदी के बीच वहां पर पानी निकलने लगा जिसके वीडियो हमने देखे भी हैं. वहां पर हमने एडीएम को भेजा जांच के लिए भेजा है. वह जांच के बाद पता चलेगा कि वहां पर वस्तुस्थिति क्या है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *