भाकियू लोकशक्ति का हुआ विस्तार, प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन के लिए बनाई रणनीति

- Nownoida editor1
- 06 Oct, 2025
Noida: भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की बैठक गांव ममूरा में रविवार को हुई। युवा महानगर उपाध्यक्ष की अध्यक्षता वेदपाल व संचालन अरूण गौतम ने की। बैठक में संगठन विस्तार किया गया। इसके साथ ही किसानों के मुद्दे को उठाया और विरोध जताया।
अनदेखी के कारण समस्याओं का अंबार
राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि 1976 में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोकलुभावने वादे करके हमारे बुजुर्गों से हमारी ज़मीन कौड़ियों के भाव हथिया ली। तब से अब तक हम लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है और और अब गांवों में प्राधिकरण की अनदेखी के कारण समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यह अनदेखी प्रशासन व प्राधिकरण को भारी पड़ेगी जल्द ही आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
संगठन का विस्तार
बीसी प्रधान ने बताया कि बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें सतीश कुमार को ग्राम अध्यक्ष, राजू विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, नोएडा कार्यकारिणी सदस्य राहुल यादव ,दीपक जाटव महानगर सचिव, विकाश कुमार सचिव, सुमित कुमार सहसचिव, मोनू , जगदीश विश्वकर्मा संगठन मंत्री, हुकुम सिंह ग्राम महासचिव , दीपक कुमार ग्राम सचिव युवा,सदस्य बिजेंद्र, जयकिशन, पंकज, गौरव, पवन, गुरु जी, राजेश गौतम, सौरभ, भूपेन्द्र, संदीप, इंद्रपाल, सुंदर सिंह, राहुल, नितिन, राजू जाटव,इत्यादि काफी लोगों ने भाकियू लोकशक्ति की सदस्यता ग्रहण की।
नवनियुक्त सदस्यों ने संगठन की मजबूती और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का हल निकालने के लिए लगातार संघर्ष करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, डाक्टर बलराज बैसोया, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, बबलू यादव, हरि अवाना , युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, हरेन्द्र बैसोया, विजयपाल भाटी, मनोज शर्मा , नीरज कुमार, मोहम्मद शफीक, अजय चौहान इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *