गाजियाबाद के दुबई मॉल में 35 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे एक्टर गुलशन पांडे, मुस्कुराते हुए कही ये बात

- Nownoida editor1
- 06 Oct, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद के आरडीसी इलाके स्थित दुबई मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मशहूर टीवी एक्टर गुलशन पांडे करीब 35 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। वे यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले ही लिफ्ट अचानक बीच में रुक गई। लिफ्ट में उनके साथ कुछ सहयोगी और अन्य लोग भी मौजूद थे। मेंटेनेंस टीम की त्वरित कार्रवाई के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
केजरीवाल को लेकर कसा तंज
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे खास बात रही गुलशन पांडे का ह्यूमर और सकारात्मक रवैया। जहां आमतौर पर लोग ऐसी स्थिति में घबरा जाते हैं, वहीं उन्होंने इस पल को मनोरंजन में बदल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में गुलशन मुस्कुराते हुए कहते नजर आए. वीडियो में कह रहे हैं “आपने जिंदगी में बहुत तरीके से मजे लिए होंगे, लेकिन आज वाला मजा सबसे अलग है, क्योंकि हम सब लिफ्ट में फंसे हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि लिफ्ट में कांग्रेस और बीजेपी वाले सब हैं, बस कमी है आम आदमी पार्टी की। अरविंद केजरीवाल जी, जहां से भी सुन रहे हों, यहां आ जाइए, क्योंकि लिफ्ट में सब आम आदमी हैं और आप ही वो खास आम आदमी हैं।”
गुलशन का मजाकिया अंदाज लोगों को भाया
गुलशन के इस मजाकिया अंदाज से लिफ्ट में फंसे सभी लोगों का डर कम हो गया और माहौल हल्का हो गया। सोशल मीडिया पर गुलशन की इस हाजिरजवाबी और सकारात्मक सोच की जमकर तारीफ हो रही है। लोग कह रहे हैं कि अगर हर कोई मुसीबत को ऐसे स्वीकार करे, तो जिंदगी आसान हो जाए। मॉल प्रबंधन के अनुसार, लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण बीच में रुक गई थी, लेकिन टीम ने तुरंत मरम्मत कर लोगों को बाहर निकाल लिया। दिल्ली-एनसीआर में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, परंतु गुलशन पांडे का शांत और हास्यपूर्ण रवैया इस घटना को एक प्रेरणादायक उदाहरण बना गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *