https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ट्रैफिक नियमों के उलंघन पर सख्ती; 3 लाख वाहनों की आरसी और 4 हजार के डीएल सस्पेंड करने की सूची तैयारी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कड़ा एक्शन लेने की योजना बनाई है। इसी के तहत जनवरी से सितंबर तक ट्रैफिक पुलिस ने तीन लाख वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) और करीब चार हजार ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) निलंबित करने के लिए परिवहन विभाग को भेजा है। प्रक्रिया नियमों के अनुरूप न होने पर विभाग ने छटनी और जांच के लिए विशेष टीम गठित  की है। 

परिवहन विभाग के अनुसार, भेजी गई सूची में कई ऐसे मामले भी शामिल हैं जिनमें न तो गंभीर उल्लंघन हुआ है और न ही कानूनी तौर पर निलंबन बनता है। इसलिए विभाग ने वास्तविक मामलों की पहचान शुरू की है। केवल उन्हीं मामलों में निलंबन होगा जो मोटर वाहन अधिनियम की शर्तें पूरी करते हों। 

अन्य राज्यों के वाहन भी सूची में शामिल
वहीं, सूची में कई बाहरी जिलों और राज्यों के वाहन नंबर भी हैं। विभाग ऐसे मामलों को संबंधित आरटीओ को भेज रहा है। नोएडा में दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद समेत अन्य जिलों के वाहन बड़ी संख्या में आते-जाते हैं, जिन पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।  वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस के मामलों में भी विभाग की टीम जांच कर रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजी गई चार हजार डीएल की सूची में से वास्तविक उल्लंघन वाले मामलों पर ही कार्रवाई की जाएगी।

क्या है नियम?
मोटर वाहन अधिनियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना या बार-बार नियम तोड़ने पर ही आरसी या डीएल सस्पेंशन का प्रावधान है। अधिकांश मामलों में यह आधार स्पष्ट नहीं है, इसलिए विभाग ने वास्तविक मामलों पर ही निलंबन और बाकी की बहाली का निर्णय लेने की प्रक्रिया अपना रही है।

नियमों के अनुसार ही होगी कार्रवाई
एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि सूची के आधार पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन नियम के तहत जिन वाहनों पर निलंबन की कार्रवाई होनी चाहिए केवल उन्हीं पर कार्रवाई होगी। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि यदि ऐसे मामले सामने आते हैं तो उन्हें निलंबन की प्रक्रिया से हटाया जाएगा। नियमों के अनुरूप ही कार्रवाई जारी रहेगी। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *